ट्रेन से कटकर महिला की हुई मौत: उजियारपुर से होकर गुजरने वाली समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड पर उजियारपुर रेलवे स्टेशन से दक्षिण दिशा की ओर रायपुर गाँव के पास में शुक्रवार की सुबह एक 30 वर्षीय महिला की कटकर मौत हो गई।
जब स्थानीय लोग रेलवे पटरी के तरफ गया तो उनलोगो की नजर कटी हुई शव पर पड़ी तो उन्होंने घटना की सूचना उजियारपुर पुलिस को दी जिसके बाद उजियारपुर पुलिस के SI विनय कुमार ने घटनास्थल पर पहुच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।