
उजियारपुर थाना पर शनिवार को भूमि संबंधी मामलों की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें उजियारपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों के लोगों की भूमि संबंधी मामलों की सुनवाई सीओ संजय कुमार महतो और प्रभारी थानाध्यक्ष अलख नारायण तिवारी दोनों ने संयुक्त रूप से किया।
शनिवार को आयोजित हुए जनता दरबार में कुल 5 मामलों की सुनवाई की गई तथा कुछ कागजातों की कमी होने के कारण उसे अगले सुनवाई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।
आयोजित जनता दरबार में लोहागीर की नीतू देवी एवं गौरी शंकर रजक, सातनपुर के रामइश्वर साह एवं बालेश्वर साह, मो. अब्बास एवं उदय कुमार, योगेन्द्र साह एवं राजा साह एवं लगुनिया सूर्यकंठ के अनिल कुमार झा एवं राजकुमार दास के बीच चल रहे भूमि विवादों पर सुनवाई की गई।
और पढ़ें।
- उजियारपुर: बारात ले जा रही स्कॉर्पियो ने NH 28 पर बाइक सवार को ठोकर मार घुसी घर में, बाइक सवार समेत कई लोग घायल
- समस्तीपुर: खानपुर के मुर्गियाचक में विगत 25 दिनों से जले हुए ट्रांसफार्मर ना बदलने से गांव के लोगों का हाल बेहाल
- समस्तीपुर: मुसरीघरारी चौराहे पर खराब स्ट्रीट लाइट के सहारे सीसीटीवी से की जा रही निगरानी, प्रशासन बेखबर
- उजियारपुर: पैर फिसलने से गिरा गहरे पानी में गांव के दामाद, कड़ी मेहनत के बाद गोताखोर ने निकाला शव
- समस्तीपुर: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का 15 दिवसीय प्रशिक्षण दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया