उजियारपुर: नाजिरपुर में सड़क नहीं होने के कारण पगडंडियों पर चलने को मजबुर है लोग

उजियारपुर प्रखंड के नाजिरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के लोगों को सड़क नहीं होने के कारण आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में कच्ची रास्ता से होकर लोगों को आने जाने बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मैन रोड से लगभग 300 मिटर अंदर तक के लोगों को सड़क से वंचित रहना पड़ रहा है। इस वार्ड में महादलित और कुछ अन्य समाज के लोग रह रहे हैं। सड़क को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग कई वर्षों से आस लगाए बैठे हैं कि सड़क का निर्माण करवाया जाएगा पर अभी तक इन कच्चे सड़क पर किसी का ध्यान नहीं गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगो ने कई बार मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को इसके बारे बताए पर किसी ने भी हमारी आवाज को नहीं सुना। वार्ड में सड़क ना होने के कारण शादी, श्राद्ध और प्रसव कराने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
वर्तमान समय में नल जल योजना का कार्य करने के कारण रास्ते पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है जिसके कारण बारिश होने पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। पंचायत कि मुखिया रूबी देवी ने बताया है कि सड़क दो पंचायतों की सीमा पर है। मेन रोड से 300 मीटर का हिस्सा चांदचौर पूर्वी पंचायत में है जबकि बाकी का भाग हमारे पंचायत नाजिरपुर में है।
और पढ़ें।
- नहीं रही अब इस दुनिया में फितूर‘ और ‘कहानी -2’ की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा
- समस्तीपुर: राजद कार्यलय में धूमधाम से मनाई गई चौधरी चरण सिंह जयंती एवं किसान दिवस
- बैगलेस शनिवार के अंतर्गत मध्य विद्यालय सातनपुर में किया गया संगोष्ठी का आयोजन
- उजियारपुर: पतैली पूर्वी पंचायत के पंचायत सरकार भवन में ताला लगी रहती है
- Life style: 6 महीने के बच्चे के पास बोलकर पढ़े, इससे आपके बच्चे का शब्द ज्ञान दूसरों के मुकाबले ज्यादा होता है