
उजियारपुर प्रखंड के नाजिरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के लोगों को सड़क नहीं होने के कारण आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में कच्ची रास्ता से होकर लोगों को आने जाने बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मैन रोड से लगभग 300 मिटर अंदर तक के लोगों को सड़क से वंचित रहना पड़ रहा है। इस वार्ड में महादलित और कुछ अन्य समाज के लोग रह रहे हैं। सड़क को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग कई वर्षों से आस लगाए बैठे हैं कि सड़क का निर्माण करवाया जाएगा पर अभी तक इन कच्चे सड़क पर किसी का ध्यान नहीं गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगो ने कई बार मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को इसके बारे बताए पर किसी ने भी हमारी आवाज को नहीं सुना। वार्ड में सड़क ना होने के कारण शादी, श्राद्ध और प्रसव कराने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
वर्तमान समय में नल जल योजना का कार्य करने के कारण रास्ते पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है जिसके कारण बारिश होने पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। पंचायत कि मुखिया रूबी देवी ने बताया है कि सड़क दो पंचायतों की सीमा पर है। मेन रोड से 300 मीटर का हिस्सा चांदचौर पूर्वी पंचायत में है जबकि बाकी का भाग हमारे पंचायत नाजिरपुर में है।
और पढ़ें।
- उजियारपुर: बारात ले जा रही स्कॉर्पियो ने NH 28 पर बाइक सवार को ठोकर मार घुसी घर में, बाइक सवार समेत कई लोग घायल
- समस्तीपुर: खानपुर के मुर्गियाचक में विगत 25 दिनों से जले हुए ट्रांसफार्मर ना बदलने से गांव के लोगों का हाल बेहाल
- समस्तीपुर: मुसरीघरारी चौराहे पर खराब स्ट्रीट लाइट के सहारे सीसीटीवी से की जा रही निगरानी, प्रशासन बेखबर
- उजियारपुर: पैर फिसलने से गिरा गहरे पानी में गांव के दामाद, कड़ी मेहनत के बाद गोताखोर ने निकाला शव
- समस्तीपुर: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का 15 दिवसीय प्रशिक्षण दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया