Ujiarpur
उजियारपुर: बिडीओ की उपस्थिति में मुखिया ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास!
उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिण पंचायत में रविवार को मुखिया मीना देवी के द्वारा उजियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में सार्वजनिक एवं निजी कुल 56 योजनाओं का लोकार्पण किया गया एवं कुछ योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।
मुखिया मीन देवी के द्वारा कुल 38 लाख 93 हजार 327 रुपये की योजनाओ का लोकार्पण किया गया एवं 2 करोड़ 34 लाख 60 हजार 460 रुपए की योजना का शिलान्यास किया गया। योजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन करके किया गया।
मौके पर बीडीओ विजय कुमार ठाकुर, पीओ इलताफ हुसैन, जेई आनंद राज, महावीर पौदार, कमलकांत राय,तेज नारायण राय, शेष नारायण राय एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।