Ujiarpur
उजियारपुर: बेलारी वार्ड संख्या 03 का वार्ड मेम्बर गिरफ्तार, नल-जल एवं पक्की गली-नाली घोटाला का लगा आरोप
बेलारी वार्ड संख्या 03 का वार्ड मेम्बर गिरफ्तार: उजियारपुर प्रखंड के बेलारी पंचायत के वार्ड संख्या 03 का वार्ड मेम्बर को उजियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेलारी वार्ड संख्या 03 का वार्ड मेम्बर वासुदेव पंडित का पुत्र राजेन्द्र पंडित पर सात निश्चय योजना के अंतर्गत करवाई जाने वाली कार्य नल-जल योजना में धांधली एवं घोटाला करने का आरोप लगा है।
साथ ही सात निश्चय योजना अंतर्गत पक्की गली-नाली योजना में धांधली एवं घोटाला का आरोप लगने के बाद उजियारपुर पुलिस ने वार्ड मेम्बर राजेन्द्र पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। इसके संबंध में उजियारपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार के द्वारा बताया गया है की उक्त व्यक्ति पर नल-योजना एवं गली-नाली योजना गबन करने का आरोप लगा है।