Ujiarpur

उजियारपुर: भाकपा माले ने मनरेगा योजनाओ में किया गया फर्जी निकासी के खिलाफ मनरेगा अधिकारी का पुतला फूंका

उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत गावपुर चौक पर मनरेगा योजनाओ में हो रहे फर्जीवाड़ा के खिलाफ भाकपा माले ने प्रर्दशन करते हुए गांव-गांव तक लोगों को जागरूक करने और 24 जुलाई को जनहित से जुड़े 13 सूत्री मांगों को पूरा करने को लेकर लोगों से प्रखंड मुख्यालय चलने का अपील किया। इसी दौरान गावपुर जोगी चौक पर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी का पुतला फूंक कर उसे बर्खास्त करने की मांग की गई। माले के प्रखंड कमेटी सदस्य गंगा प्रसाद पासवान ने बताया कि मनरेगा के योजनाओं में फर्जीवाड़ा कर पीओ इल्ताफ हुसैन की मिलीभगत से लाखों रुपए की गबन किया गया है।

भगवानपुर कमला, रायपुर, पतैली पश्चिमी और मालती सहित अन्य पंचायत में योजना में बिना काम कराए हीं फर्जी तरीके से राशि की निकासी कर लिया गया है। मालती पंचायत के वार्ड संख्या 04 स्थित नवसृजित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा चोरी से भूतपूर्व मुखिया श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह वार्ड संख्या 06 के दोनों पुत्र को रात्रि प्रहरी और दैनिक मजदूरी पर परिचारिका में चयन कर लिया गया है विद्यालय के मध्याह्न भोजन और छात्रवृत्ति की राशि वितरण सहित अन्य विकास राशि में धांधली किया गया है।

इन सब के खिलाफ इन्कलाबी नौजवान सभा (इनौस) के बैनर तले 22 जुलाई से मालती में अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल शुरू किया जाएगा एवं मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा के खिलाफ अलग से अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल शुरू किया जाएगा। भाकपा-माले जिला स्थायी कमेटी के सदस्य और उजियारपुर के प्रभारी फूलबाबू सिंह ने कहा कि उजियारपुर में राशन के उठाव और वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी है। पीला कार्ड के लाभार्थी को डीलरों द्वारा प्रतारित कर राशन नहीं दिया जा रहा है क्योंकि डीलरों को एमओ से मिलीभगत है इसलिए शिकायत का भी कोई असर नहीं होता है।

नये राशन कार्ड बनवाने और बना दिए गए राशनकार्ड लाभार्थी को डीलर द्वारा वितरण किए जाने में मोटी राशि की वसूली की जा रही है। नए राशन कार्ड पर आवंटन पिछले दो माह से किया जाता है लेकिन लाभार्थी को राशन कार्ड ही नहीं दिया गया है। किसानों से पैक्स द्वारा गेहूं खरीद में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है कागज पर हीं गेहूं की खरीदारी हुई है। समय से पहले बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगा फसल बर्बाद हो गया है आगे भी फसल लगाने की कोई उम्मीद नहीं है।

सरकार मुआवजा देने के बजाय केसीसी सहित अन्य ऋण बसूली पर जोड़ दे रही है तत्त्काल केसीसी सहित अन्य ऋण को सरकार माफ करे। उपरोक्त मांगों को लेकर भी 24 जूलाई को प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा-माले के द्वारा होने जा रहे प्रर्दशन में शामिल किया गया है। प्रर्दशन के कार्यक्रम में रासो कुमार, मुन्ना कुमार सिंह, राकेश कुमार, नवीन कुमार, मो० सकुर, बालेश्वर सहनी, अर्जुन दास, अमित कुमार राम, गुड्डू कुमार, भीम सहनी, मो० यूसूफ, दिनेश प्रसाद सिंह, बौधु महतो, राम सकल सिंह, नारायण सिंह,मो० आजाद एवं अन्य कई लोगों ने भाग लिया।

Like & Follow for latest Updates| सस्ते रेट में यहाँ पर विज्ञापन के लिए संपर्क करें या व्हाट्सप्प करें: +918674830232

टेलीग्राम चैनल से जुडने के लिए यहां क्लिक करे


Show More
Back to top button
Chandrayaan-3 अपना काम करना किया शुरू, दक्षिणी ध्रुव की सतह के बारे में हुआ ये खुलासा 10 Lucky Hindu Baby Girl Names and their meanings Starting with S अंजली अरोरा के दस ऐसे फ़ोटोज़ जिसे देखने से अपने आप को रोक नहीं पाएंगे Anjali Arora Hot Photos: ध्यान से देखे एक तिल दिखाई देगा सावधान! तरबूज खाने के बाद पानी या दूध पीने से इन बीमारियों को मिलता है निमंत्रण इस वर्ष मंगला गौरी व्रत 9 दिनों तक मनाया जाएगा, यहां देखें कब से शुरू होगा बिहारी लड़के का ब्रश करते हुए गाना “दिल दे दिया है” रातोंरात सोशल मीडिया पर हुआ वाइरल क्या आपके बच्चा होली पर निबंध लिखना चाहते है और नही आ रहा तो यहां देखें 20 और शहरों में शुरू हुई Jio True 5G Services, देखे आपके शहर में हुआ या नहीं Wedding viral pics: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की अनदेखी हॉट वेडिंग पिक्स नहीं रही अब इस दुनिया में फितूर‘ और ‘कहानी -2’ की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा Surya Grahan 2022: अक्टूबर में सूर्य ग्रहण व ग्रहों का अजीब योग, इन राशियों के लोग रहें सावधान Gandhi Jayanti Quote 2022: बापू के ये विचार आपके जीवन में करेंगे बड़ा बदलाव M से शुरु होने वाले बेबी गर्ल का लेटेस्ट नाम और मीनिंग Sakshi Malik’s hot photoshoot wearing a silver backless dress, photos getting viral Avneet Kaur’s boldness blows her senses again at the age of 20. Anjali Arora MMS: Kaccha badam girl’s top 10 hot photo shoots Simple Job Earn Rs 20-30,000 per month Work From Home Top 10 tourist places in India, You should visit here The Inda’s first indigenous warship INS Vikrant will challenge China

Adblock Detected

Please turn off your Adblocker to proceed.