उजियारपुर: मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना के निर्माण में गुणवत्ता का घोर अभाव, किसी का डर नहीं, जिससे शिकायत करना है किजिए
उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलारी स्वास्थ्य केन्द्र से मुस्लिम टोला होते हुए मालती पंचायत के जितवारपुर सीमान तक बिहार सरकार मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना जिला समस्तीपुर के तहत स्टेट ट्यूवेल से बेलारी कजगिरा मुस्लिम टोला तक सड़क की लम्बाई 2.05 किलोमीटर का निर्माण, संवेदक – गनौर महतो , अकबरपुर, समस्तीपुर के द्वारा घटिया तरीके से निर्माण कराया जा रहा है।
जिला परिषद सदस्य रिंकी कुमारी, राजद जिला प्रधान महासचिव, मत्स्यजीवि प्रकोष्ठ कृष्ण कुमार सहनी, भाकपा-माले जिला स्थाई कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, माले नेता मो० अलाउद्दीन, शिवशंकर सिंह ने कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल दलसिंहसराय को लिखित आवेदन में आपत्ति करते हुए कहा है कि सड़क निर्माण में प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य का घोर अभाव है।
संवेदक के मुंशी से शिकायत करने पर उसके द्वारा बताया जाता है कि जिसके पास शिकायत करना है जा कर किजिए कोई कुछ नहीं बिगाड़ लेगा हमको जैसे मर्जी होगा वैसे काम करायेंगे। उपर्युक्त लोगों ने कहा है कि योजना के अभियंता संवेदक से मिले हुए हैं जिस कारण से मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना का घटिया निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं कराया गया तो जल्द ही कार्यस्थल पर धरना दिया जाएगा।