उजियारपुर: शराब के साथ दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग गावों पचपैका एवं बेलामेघ से शराब के साथ दो लोगों को उजियारपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। सोमवार को पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर अलग अलग कांड में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपैका निवासी खोखाई राय का पुत्र रामवरण राय के रुप में की गई है एवं दूसरे युवक की पहचान बेलामेघ गाँव निवासी उपेन्द्र महतो का पुत्र अनिल महतो के रूप मे की गई है।
पुलिस ने रामवरण राय को एक लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है वही दूसरे युवक अनिल महतो को पाँच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शराब के धंधे को बंद करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है एवं उसके ऊपर कार्यवाई भी कर रही है। बावजूद इसके शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।