Ujiarpur
उजियारपुर: M.R. Janta College में इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लिया जाएगा एडमिशन
उजियारपुर प्रखंड में रेलवे स्टेशन से सटे लखनीपुर महेश पट्टी पंचायत में स्थित M.R. Janta College में इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार इंटर सत्र 2020-22 के लिए एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एडमिशन की प्रक्रिया सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूरी की जाएगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार सेलेक्ट किए गए 752 छात्र-छात्राओ का एडमिशन 12 अगस्त तक लिया जाएगा। महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रो. हरिश्चंद्र राय ने तमाम अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से अपील की है कि अंतिम तिथि से पहले अपना एडमिशन करवा लें।