उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर पंचायत अंतर्गत सैदपुर जाहिद गांव के निकट NH-28 पर एक गैस सिलेंडर लोडेड पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलटी मार दिया जिसके कारण वैन में लदे सारी गैस सिलेंडर इधर उधर बिखर गया।
घटना सोमवार सुबह की है जब एक पिकअप वाहन दलसिंहसराय कि ओर से आ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बताया गया है कि पिकअप चालक भी घायल हो गए हैं एवं घायल चालक को स्थानीय लोगों द्वारा क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
घायल व्यक्ति का पहचान नहीं हो पाया है दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन पर श्री विनायक गैस एजेंसी लिखा हुआ देखने को मिला है एवं सिलेंडर इंडियन गैस की लदी हुई थी। घटना के संबंध में इतना ही जानकारी प्राप्त हो पाई है।