Samastipur
दलसिंहसराय में दिन दहाड़े उत्कर्ष स्माल फाइनेश बैंक में 10लाख की लूट
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत काली चौक इस्थित उत्कर्ष स्माल फाईनेश बैंक में अहले सुबह 9 बजे में बैंक महिला सफाई कर्मी बैंक मैनेजर के मौजूदगी में सफाई कर रही थी की एक महिला बैंक में अपने अकाउंट खोलबाने के लिए आती हैं फिर उसके बाद एक व्यक्ति हेलमेट लगाकर बैंक में प्रवेश किया और अपना अकाउंट खोलबने की बात कहता है।
वहीं, जब बैंक का स्टाफ हेलमेट खोलने को कहता है तभी पीछे से उसके 04 और साथी बैंक में प्रवेश कर बैंक के स्टाफ को बंदूक तान दिया और बैंक से 9 लाख 79 हजार 171रुपिया और 03 टैब 02मोबाइल लेकर बैंक से बाहर निकल कर फायरिंग करते हुए समस्तीपुर की ओर फरार हो गया। दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश पांडे मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधी की खोजबीन में लग गई हैं।