बिहार ब्रेकिंग: अपराधियों ने जदयू नेता समेत 02 को मारी गोली एक की मौके पर मौत, दूसरी की स्थिति गंभीर!
बिहार के आरा जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदेव नगर में रविवार की शाम को जदयू नेता समेत दो लोगों को गोलियों से भून डाला जिसमें गोली लगने से जदयू नेता के साथ जा रहे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई एवं जदयू नेता प्रिंस सिंह बजरंगी को गोली लगने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। लोगों ने घायल जदयू नेता को स्थानीय चिकित्सकों के पास ले गया जहा से उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हे पटना रेफ़र कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार समिति विष्णु नगर निवासी युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस सिंह बजरंगी अपने साथी मिथुन सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर जगदेव नगर मुहल्ले की ओर जा रहे थे इसी क्रम में पहले से रह देख रहे अपराधियों ने उनपर अंधाधुन फ़ाइरिंग करने लगा जिसमें उनके साथ जा रहे मिथुन को गोली लगने से मौके पर मौत हो गई एवं जदयू नेता गोली लगने से घायल हो गए। उसके बाद घायल जदयू नेता को सदर अस्पताल आरा लाया गया वहा से उन्हे पटना रेफ़र कर दिया गया।
मृतक की पहचान बैंक कॉलोनी मुहल्ला विष्णु नगर निवासी 25 वर्षीय मिथुन सिंह के रूप में की गई है। वही अपराधियों ने अंधाधुन फ़ाइरिंग करने के आराम से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर छानबीन कर रही है। घटना स्थल से पुलिस ने 10 खोखे बरामद किया है एवं अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास की सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।