बिहार: वार्ड मेम्बर की हत्या से चारों तरफ फैली सनसनी, परिजनों में मची कोहराम… पढ़ें पूरी खबर
वार्ड मेम्बर की हत्या: बिहार के सुपौल जिलें के पिपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलही गाँव में वार्ड मेम्बर की बेरहमी से हत्या कर मोटरसाइकिल में लाश बांध कर तालाब में फेकने की घटना से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है। लोगों ने शव को लेकर सड़क जाम कर जामकर परदर्शन किया और अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्री को बेलही गाँव निवासी विमलेश झा अपने स्थानीय क्षेत्र से ही देर रात्री अपने बाइक से घर लौट रहे थे इसी बीच कुछ अपराधियों ने उन्हे रोक कर बेरहमी से हत्या कर दिया और लाश को बाइक के साथ बांध कर पास के एक तालाब में फेंक दिया।
सुबह जब स्थानीय लोगों ने तालाब में बाइक को उपलाते हुए देखा तो पास आकर उसको बाहर निकालने की कोसिस किया तो देखा की बाइक के नीचे एक लाश भी दबी हुई है। उसके बाद स्थानीय लोगों में इस घटना की जानकारी मिलते ही सनसनी सी फैल गई। वही वार्ड मेम्बर के परिजनों का बुरा हाल है।
गुस्साये लोगों ने शव को अपने साथ लेकर सड़क को घंटों जाम रखा तथा प्रसासन के विरोध में खूब नरेबाजी किया। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया।