
बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग करने के बाद 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी है। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की ही इजाजत रहेगी।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलने के कारण ऐसा फैसला लिया गया है। पिछले 24 घंटे में बिहार के सभी 38 जिलों में 1116 नए केस और 09 लोगों की मौत हो गई है। जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 134 हो चुकी है।
वहीं कोविड-19 के 1116 नए मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में सोमवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिया गया जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 17,421 हो गयी है।
दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है और खास कर जितने भी राजनीतिक पार्टी के सदस्य हैं उनलोगो अधिक कोरोना पाजिटिव पाए जा रहे हैं जिसको लेकर सरकार ने पूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा की है।
और पढ़ें।
- उजियारपुर: बारात ले जा रही स्कॉर्पियो ने NH 28 पर बाइक सवार को ठोकर मार घुसी घर में, बाइक सवार समेत कई लोग घायल
- समस्तीपुर: खानपुर के मुर्गियाचक में विगत 25 दिनों से जले हुए ट्रांसफार्मर ना बदलने से गांव के लोगों का हाल बेहाल
- समस्तीपुर: मुसरीघरारी चौराहे पर खराब स्ट्रीट लाइट के सहारे सीसीटीवी से की जा रही निगरानी, प्रशासन बेखबर
- उजियारपुर: पैर फिसलने से गिरा गहरे पानी में गांव के दामाद, कड़ी मेहनत के बाद गोताखोर ने निकाला शव
- समस्तीपुर: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का 15 दिवसीय प्रशिक्षण दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया