ब्रेकिंग न्यूज: उजियारपुर चौर के गड्ढे में नहाने गए दो युवकों की डूबने से हुई मौत, क्षेत्र में पसरा सन्नाटा…..
उजियारपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत में शुक्रवार को कुशहा चौर के गड्ढे में नहाने गए दो युवक की डूबने के कारण मौत हो गई। घटना रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 की बताई गई है। इस घटना को लेकर मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।
वही स्थानीय लोगों ने जब डूबते हुए युवकों को देख कर शोर मचाया तो आसपास के सभी लोग इककठे हो गए। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने दोनों युवकों को गड्ढे से बाहर निकाला तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
मृत युवक की पहचान रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी संजीत गिरी का 16 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं सुराजी गिरी का 15 वर्षीय पुत्र रघुनन्दन कुमार के रूप में की गई है। वही घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुच कर घटना की जांच कर रही है।
वही स्थानीय समाजसेवी के द्वारा मृत युवकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन अधिकोष मुआवजा देने की मांग की है। वही घटनास्थल पर पुलिस के साथ साथ बीडीओ एवं सीओ भी मौके पर पहुँच कर घटना का जायजा लिया। मृत युवक की लाश को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।