मौसम अलर्ट: उत्तर बिहार के 18 जिलों में अगले 24 घंटों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना
मौसम अलर्ट: उत्तर बिहार के 18 जिलों में अगले दो दिनों तक तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है की अगले दो दिनों तक उत्तरी बिहार के 18 जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
इन 18 जिलों में पटना, गया, सिवान, नालंदा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगुसराई समेत 18 जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जहां बारिश नहीं होगी वहां भी आसमान में बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश से आने वाली हवाओं की वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों में निम्न हवा दबाव का क्षेत्र बनने वाला है। साथ ही बिहार में चक्रवाती हवाओं दो लेयरों से होकर बह रही है।
900 और 1500 मीटर ऊपर से गुजर रही है तथा दोनों लेयर पर हवा की रफ्तार और उसकी दिशा अलग-अलग है जिसके कारण दक्षिणी बिहार में भी कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है।