समस्तीपुर: जिलाधिकारी का निर्देश इस बार दुर्गा पूजा में ना मेला लगेगा, ना रावण दहन होगा, ना जुलूस निकाला जाएगा, 1st डोज टीका वाले को ही प्रवेश मिलेगा
समस्तीपुर समाहरणालय में आज गुरुवार 30 सितंबर 2021 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यकता में दुर्गा पूजा 2021 को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें दुर्गा पूजा के विभिन्न बिन्दुओ पर विचार किया गया एवं लोकहित में निर्देश पारित किया गया। शांति समिति की बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर आयुक्त समस्तीपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
शांति समिति की बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में दुर्गा पूजा को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा निमलिखित निर्देश दिए गए है जो की दुर्गा पूजा में लागू रहेगा।
- कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए पूजा संपन्न कराएं जाएंगे।
- सभी पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को पूजा के लिए पंडाल लगाने की अनुमति रहगी।
- किसी भी प्रकार की जुलूस निकालने की अनुमति नहीं रहेगी।
- विसर्जन के लिए 50 लोगों की अनुमति होगी।
- स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार पूजा समिति के सभी सदस्य कम से कम प्रथम खुराक के साथ टीकाकृत होंगे।
- पूजा में डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
- मेला/झूला/नाटक/ सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूर्णत: रोक रहेगा।
- रावण दहन कार्यक्रम की भी अनुमति नहीं होगी।
- पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि अनुज्ञप्ति लेने के लिए कम से कम 20 लोगों का नाम, मोबाइल नंबर, उनका पहचान पत्र जमा करने के पश्चात ही अनुमति दी जाएगी।
- पूजा समिति को निर्देश दिया गया कि 15 को विजयादशमी होना है एवं 17 अक्टूबर तक विसर्जन करना सुनिश्चित करेंगे।
- विसर्जन के पारंपरिक रूट पहले जैसा ही रहेगा।
- पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि अगर संभव हो तो सभी पूजा समिति सीसीटीवी कैमरा अपने-अपने पूजा पंडालों के अन्दर लगाकर पूजा संपन्न कराएंगे।
- पूजा पंडालों में मास्क एवं सैनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था रखेंगे एवं माइकिंग के माध्यम से समय-समय पर से निर्देशित करते रहेंगे।
- हेल्थ कैंप की भी व्यवस्था की जाएगी।
- जिन घाटों पर विसर्जन होना निश्चित है उन घाटों पर खतरे के निशान के अंदर लाल झंडा लगाया जाएगा।
- सभी घाटों पर नाव एवं गोताखोरों की भी व्यवस्था कराई जाएगी एवं लाइट की भी समुचित व्यवस्था रहेगी।
- आदर्श आचार संहिता के अनुपालन करते हुए पूजा संपन्न कराएंगे।
- स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार इस बार कोविड-19 के प्रथम डोज का टीका लेने वालों के सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी या मोबाइल में सॉफ्ट कॉपी दिखा के ही पूजा पंडाल में जाने की अनुमति दी जाएगी।
बैठक में पूजा समिति के प्रतिनिधीयों में श्री विजय कुमार, मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति सदस्य विद्यापति नगर श्री कौशलेंद्र कुमार, श्री राम उचित राय हाउसिंग बोर्ड जितवारपुर दुर्गा पूजा समिति, श्री शशिकांत चौधरी रोसरा दुर्गा पूजा समिति, श्री रमेश कुमार सचिव मन्नीपुर दुर्गा मंदिर समिति, श्री विजय कुमार गोपी सचिव स्वर्णकार संघ समस्तीपुर, अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स समस्तीपुर, श्री संजय दुर्गा पूजा समिति कृष्णा टॉकीज, श्री रंजीत कुमार सिन्हा सचिव मातारा दुर्गा पूजा समिति समस्तीपुर, बस स्टैंड दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष, श्री राकेश कुमार राज उपाध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स समस्तीपुर एवं अन्य कई प्रतिनिधि शामिल थे।