समस्तीपुर: दुकानदार को चाकू मार कर किया घायल!
दुकानदार को चाकू मार कर किया घायल: समस्तीपुर जिलें के वारिसनगर प्रखंड के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तापुर गुमती के निकट एक पान दुकानदार को कुछ बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे पान दुकानदार को पकड़ के उसके साथ मारपीट किया एवं चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में बदमाशों ने पान दुकानदार को रेलवे लाइन के किनारे छोड़ कर भाग निकला।
वही घटना को लेकर मन्नीपुर निवासी पान दुकानदार घनश्याम कुमार राय के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। जसमें पान दुकानदार के द्वारा 06 लोगों को आरोपित किया गया है। इन 06 लोगों में दीपक राय, उदय राय, पंकज राय, नीरज राय, मंटून दास एवं गोरख दास को आरोपित किया गया है।
पीड़ित के द्वारा बताया गया है की जब वो दुकान बंद कर के जा रहा था तो इसी क्रम में उक्त लोगों ने इनके साथ मारपीट किया एवं पास में मौजूद पैसे भी छिन लिया। फिर उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर रेलवे किनारे छोड़ कर भाग गया।