समस्तीपुर: बुच्ची देवी के द्वारा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 में 7000 फिट PCC सड़क का किया गया उद्घाटन
समस्तीपुर जिला परिषद क्षेत्र सन्ख्या 31 हरपुर रेवाडी, भगवानपुर देसुआ, डढिया मुरियारो, विरनामा तुला, अंगार एवं चैता पंचायत में पंचम राज्य वित्त आयोग योजना अन्तर्गत करीब 7000 फीट सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है। साथ ही 15वीं वित्त आयोग योजना अन्तर्गत जिला परिषद से सुपौल, सुरयाटारा एवं चैता उत्तरी पन्चायत के वार्ड संख्या 02 में 22लाख 50हजार की योजना स्वीकृत है जिस पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।
उदघाटन समारोह का आयोजन विरनामा में किया गया जिसमें परमेश्वर राय के घर से सोने लाल राय के घर तक 1500 फीट PCC (plain cement concrete) सड़क का निर्माण कार्य का उदघाटन करते हुए जिला पार्षद बुच्ची देवी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में जहां सड़कों का निर्माण कराया गया वहीं चार मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्तक्रमित कराया गया। सभी पंचायतों में विद्युतीकरण का कार्य कराया गया। जनता के हर समस्याओं के निदान के लिए प्रतिबद्ध रही हूं एवं सभी विभागों से जुड़े आम जनता की समस्याओं को जिला परिषद की बैठक में जोरदार तरीके से उठाई हूं।
उद्घाटन समारोह में जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार के द्वारा बताया गया की जनता की दी हुई जिम्मेदारी को संकटों के बावजूद ईमानदारी पूर्वक निभाई है चाहे विकास का मामला हो या जन संघर्ष का, जनता पुन:आशीर्वाद देती है तो विकास की चार चांद लगा देंगे। मौके पर राम विलास राय, राम भज्जन राय, रामेश्वर राय, प्रमोद राय, चन्देश्वर राय, हरिकान्त गिरि, समीम मन्सूरी, शत्रुध्न राय, बालेश्वर राय, हरिचरण राय, महेश ठाकुर, वीरेन्द्र पोद्दार, परमेश्वर राय सहित दर्जनों ग्रामीण लोग मौजूद थे।
अन्य खबरो के लिए यहां क्लिक करें।