हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी का सॉन्ग “पतली कमर” हुई रिलीज, सपना के डांस देख फैंस हुए दीवाना
हरियाणा के जानी मानी डांसर एवं सिंगर सपना चौधरी का सॉन्ग विडियो रिलीज हो चुकी है। सॉन्ग का टाइटिल है “पतली कमर” इनका गाना दशहरा के शुभ अवसर पर रिलीज हुई थी। सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर विडियो अपलोड की थी और कैप्शन में डाली हुई थी की “दशहरा के पावन अवसर पर बहुत प्यारा और डीजे हिट पतली कमर आउट नाउ” डांसर सपना चौधरी का न्यू विडियो सॉन्ग रिलीज होते ही उनका फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि सपना चौधरी ने ये विडियो सॉन्ग से पहले भी और सॉन्ग्स रिलीज हुई थी उनका फैंस ने काफी पसंद किया था। इस गाने में सपना चौधरी रंग बिरंगे सूट में अदाएं भी दिखने को मिल रही है और साथ में सपना ने हरयाणवी लहंगे में काफ़ी ज्यादा अच्छा दिख रही है और कमर लचकते नजर आ रही है।
इस विडियो को उनके फैंस देखते ही खूब पसंद कर रहे है लाखों व्यूज मिल रहे है। सपना चौधरी का जैसे ही सॉन्ग्स रिलीज हुआ वैसे ही खूब धमाल मचाने लगा। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर ज्यादा ऐक्टिव रहती है। फोटो अपलोड करती है उनका विडियो सॉन्ग अपलोड करती है। जिसके कारण उनके फैंस लोग उनका न्यू अपडेट का इंतजार रहता है।