Samastipur
समस्तीपुर: छत पर वज्र गिरने से घर का छत हुआ क्षतिग्रस्त
समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड अंतर्गत बछौली ग्राम में उमेश शर्मा के घर के छत पर बिती रात हुई हल्की बारिश के साथ गरज के साथ वज्रपात में उनके घर के तीसरी मंजिल पर व्रज गिरने से छत क्षतिग्रस्त हो गया है। छत पर स्थित पानी का टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही उसके साथ जुड़ी हुई पाइप भी टूट कर बिखड़ गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बछौली पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद कुमार महतों के नेतृत्व में गांव के कई लोग कमलेश कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार सुमन, पवन शर्मा कई लोग घटनास्थल पर पहुच कर क्षतिग्रस्त छत का मुआयना किया। वही बताया गया है की व्रज गिरने के कारण छत भी चार इंच तक नीचे धस गया है।
Report by: राकेश सिंह
Follow Us








