समस्तीपुर: जितवारपुर हसनपुर निवासी राम स्वार्थ राय विगत 03 दिनों से लापता

समस्तीपुर जिलें के समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत जितवारपुर हसनपुर के निवासी रामस्वार्थ राय विगत 16 जनवरी 2022 से अपने घर से लापता है। जिसके बाद उनके पुत्र चन्दन कुमार ने मुफ्फसिल थाना समस्तीपुर में इस सम्बन्ध में एक सनहा दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके पिताजी 16 जनवरी को शाम के 05 बजे साइकिल से घर से बाजार की ओर निकले थे।

राम स्वार्थ राय

लेकिन अब तक वापस नहीं लौटे है l हमलोगों ने सभी जगहों पर उन्हें खोजा एवं अपने रिश्तेदारों से भी पता कर लिया उसके बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। जिसके कारण परिवार के लोग बेहद चिंतित है। मंगलवार को उनके आवास पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, समाजसेवी रामाकांत राय,

मोo शाहिद हुसैन उर्फ शाहिद मुखिया , जिला राजद नेता प्रमोद पंडित, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, संदीप सरकार तथा मोo अमरोज आदि ने रोते-बिलखते परिजनों से मिल कर ढाढ़स बंधाया तथा अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिलाया l वही दूसरी ओर राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के निo प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से राम स्वार्थ राय का पता जल्द से जल्द लगाने की मांग किया है।

Exit mobile version