उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य गांव में शंकर चौक के निकट NH 28 पर रविवार की शाम सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंद कर फरार हो गया। जिसके कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने NH 28 को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे, वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

घटना के बारें में प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है की व्यक्ति ऑटो से उतर कर शंकर चौक के पास NH 28 को पैदल क्रॉस कर रहा था इसी क्रम में एक तेज रफ्तार वाहन आया और व्यक्ति को रौंद कर निकल गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की घटनस्थल पर भीड़ लग गई और NH 28 को जाम कर लोग मुआवजे की मांग करने लगे।
मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती पंचायत के शेखटोली वार्ड संख्या 10 निवासी मोहम्मद दुलारे के रूप में की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने मृतक के परिजन को परिवरिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान कर जाम को समाप्त करवाया।
उजियारपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।