Samastipur
समस्तीपुर: वाहन जांच अभियान में STF ने करीब 5.4kg चाँदी के साथ 40,000 रुपए की गई जब्त
समस्तीपुर जिलें के मोरवा प्रखंड अंतर्गत हलई ओपी के स्पेशल टास्क फोर्स टीम के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार की बाइक की तलसी ली गई जिसमें से 6 किलोग्राम चांदी एवं 40 हजार रुपये नगद उसके पास से बरामद हुआ।
चुनाव को लेकर जिलें के सभी क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाई जा रही है। दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए SI ब्रह्मदेव तुरी के नेतृत्व में चकलालशाही में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान में एक बाइक सवार के बाइक की तलासी ली गई। उसके बाइक की डिक्की से 40 हजार रुपये नगद एवं 5.4 kg चाँदी बरामद की गई।
बाइक सवार व्यक्ति की पहचान जंदहा निवासी रामप्रसाद बसाक के रूप में की गई है। एसटीएफ के द्वारा बरामद की गई नकद एवं आभूषण की जानकारी अलाधिकारियों को दे दी गई है। इस घटना की पुष्टि ओपी थानाध्यक्ष संदीप कुमार के द्वारा की गई है।
Follow Us








