Bihar News: रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रक, अफरातफरी के बीच टली बड़ी अनहोनी
Bihar News: घटना मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा ढाला के पास की है जहा एक बहुत ही बरी घटना होने से टली। गिट्टी से लदा हुआ ट्रक रेल्वे फाटक को तोरते हुए सीधे मैन रेल्वे पर जा फसा। ट्रक दोनों ट्रैक के बीच बुरी तरह अटक गया, जिससे की पूर्वोत्तर रेलवे की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें जहा के तहा खरी हो गई। तीन घंटे तक रेल की पूरी तरह से रुकी हुई रही।

ट्रैक के पास आते ही ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया
ट्रक छपरा से मांझी की ओर जा रही थी और फाटक के पास आते ही चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और रेल्वे लाइन के बीच जा फसा। स्थानीय लोगों के अनुसार फाटक जल्द से जल्द पर करने के चक्कर मे ट्रक चालक ने जल्दबाजी की और तेजी से ट्रक को आगे बढ़ाया, लेकिन वह पटरी के बीच आ गया। घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके मे अफर तफरी मच गई एनएच-19 पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।
तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक हुआ खाली
घटना की सूचना मिलते ही रेल्वे प्रसासन और स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत मे आई। जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। ट्रक को पटरी पर से हटाने के लिए जेसीबी मशीन और क्रेन की सहायता ली गई। और करीब तीन घंटे कड़ी मस्सकत करने के बाद ट्रक के पटरी से हटाया गया और पहले की तरह यातायात सामान्य किया जा सका।
One Comment