उजियारपुर: बेखौफ अपराधियों का कहर, माधोडीह गाँव में एक व्यक्ति कि गोली मार कर हत्या
उजियारपुर थाना क्षेत्र के चाँदचौर करिहारा पंचायत स्थित माधोडीह गांव में 21 अगस्त, गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे के आसपास बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। वही मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि व्यक्ति के ऊपर भी पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है।

घटना के बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार व्यक्ति अपने घर से किसी कार्य को लेकर बाहर निकला था इसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने मौका मिलते ही फ़ाइरिंग शुरू कर दिया, अपराधियों के द्वारा कि गई फ़ाइरिंग से व्यक्ति कि मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला तो घटनास्थल पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी।
मृतक कि पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चाँदचौर करिहारा पंचायत निवासी विक्रम गिरी के रूप में कि गई है जो कि पोल्ट्री फार्म का कारोबार करता था। इधर घटना कि सूचना पर पहुँची उजियारपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजने कि तैयारी कर रही है।








