सरायरंजन में सरैया पुल के पास राजद नेता के पुत्र का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी…
समस्तीपुर जिलें के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार कि सुबह सरैया पुल के पास सड़क के बगल में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई एवं सड़क पर काफी भीड़ लग गई। मृतक कि पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के चिंतावन पुर वार्ड 06 निवासी राजद नगर अध्यक्ष राजू सिंह के 35 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार सिंह के रूप में कि गई है

घटना के बारे में बताया गया है कि संजीव कुमार शनिवार कि शाम को ही घर से पैदल निकला था। उसके बाद वह सरायरंजन बाजार अपने मौसी के घर गया था। फिर वह राजीव मेडिकल हॉल से बाइक लेकर सरैया की ओर निकल गया। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। उससे संपर्क करने कि काफी कोशिश किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
वही 31 अगस्त कि सुबह सरैया के पास एक शव मिलने कि जानकारी मिली तब पता चला कि संजीव को किसी ने हत्या करके सड़क किनारे फेंक दिया है। शव के बगल में बाइक भी पाया गया है। वही मृतक के बारे में बताया गया है कि वह जन वितरण प्रणाली का दुकान भी चलाते है,
इधर घटना कि सूचना मिलने पर सरायरंजन पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मामले कि छानबीन कर रही है। साथ ही घटना से आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराने कि कोशिश कि जा रही है।