विभूतिपुर में हाई स्कूल के नाइट गार्ड को अपराधियों ने गोली मार कर किया जख्मी
बिहार: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरा गांव में 10 सितम्बर बुधवार की देर शाम बाईक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा ईलाज के लिए पास के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया जहां उसका ईलाज जारी है।

गोली लगने से घायल युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी रामजतन राय के पुत्र उमेश कुमार राय के रूप में की गयी है। बदमाशों की संख्या 04 बतायी जा रही है जो दो बाईक पर सवार होकर आए थे। गोलीबारी की घटना में घायल युवक हाई स्कूल सकरा के नाईट गार्ड के रूप में कार्यरत हैं।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार घायल युवक उमेश राय गांव के ही एक हाई स्कूल में संविदा के आधार पर नाइट गार्ड के रूप में काम करते हैं साथ ही वो सामाजिक कार्यों में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।
घटना के समय वह हाई स्कूल परिसर के अंदर मौजूद थे जहां वह किसी काम से स्कूल के मुख्य द्वार के पास आए तो पहले से ही घात लगाकर इंतजार कर रहे अपराधियों ने नाईट गार्ड पर गोली चला दी जिसके कारण गोली उसके जांघ में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।
स्थानीय लोगों के पहुँचने के बाद सभी बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। वहीं घटनास्थल पर पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल नाईट गार्ड को ईलाज के लिए दलसिंहसराय के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हालांकि घायल नाईट गार्ड के परिजन उसका ईलाज जिला के ही एक निजि अस्पताल में करा रहे हैं। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के संबंध में सुत्रों का बताना है कि घायल नाईट गार्ड उमेश राय की पत्नी पंचायत उप-चुनाव में सरपंच पद की उम्मीदवार भी रह चुकी हैं तथा आने वाले दिनों में पंचायती चुनाव में मुखिया पद से उम्मीदवारी पेश करने की तैयारी में जुटे हुए थे।
इसलिए संभव है कि इसी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया हो। उधर रोसड़ा एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा के अनुसार विभूतिपुर के सकरा गांव में नाइट गार्ड को गोली लगने की सूचना मिली है। विभूतिपुर थाने की पुलिस को मौके पर भेजा गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पीड़ित का बयान प्राप्त नहीं हुआ है। घटना के पीछे ग्रामीण राजनीति से भी इनकार नहीं किया जा सकता। वैसे इस घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है।




