Breaking News: मुसरिघरारी बस स्टैन्ड का मालिक एवं बखरी बुजुर्ग के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया पति शशिनाथ झा की गोली मारकर की हत्या
मुखिया पति शशिनाथ झा की गोली मारकर की हत्या: समस्तीपुर जिलें के मुसरिघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखियापति शशिनाथ झा उर्फ शशि झा को शुक्रवार को कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर हत्या कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की बखरी गांव में ही कुछ अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है। घटना के बाद मुसरिघरारी का माहौल पूरी तरह से गरम हो चुका है वहां पर मुखिया के समर्थकों के द्वारा मुसरिघरारी की तमाम दुकाने को बंद करवाया जा रहा है।
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार शशिनाथ झा उर्फ शशि झा सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया रह चुके है और वर्तमान में उसी पंचायत के मुखिया पति है। साथ ही साथ वह मुसरिघरारी बस स्टैन्ड एवं सब्जी मंडी का मालिक भी है। घटना की वजह के बारे में फिलहाल विशेष जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो पाई है लेकिन सूत्रों से पता चला है की मामला आपसी रंजिस की हो सकती है जिसके कारण अपराधियों ने शशि झा को गोली मारकर हत्या कर दिया है।
फिलहाल मुसरिघरारी का माहौल पूरी तरह से गरम हो चुका है और प्रशासन को घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुच माहौल को बिगड़ने से रोकने की कोशिस की कर रही है। वही मुखिया समर्थक के द्वारा अपराधी की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर मुसरिघरारी के निकट NH को जाम कर लोग खूब प्रदर्शन कर रहे है।







