उजियारपुर: लाॅकडाउन में लाचार बंजारों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण
उजियारपुर प्रखंड के बिरनामा तुला पंचायत के वार्ड संख्या 01 सुपौल में लंबे समय से रह रहे 28 बंजारा परिवार के 145 लोगों के बीच शुक्रवार को सरकारी राहत के रूप में अनाज का वितरण करवाया गया।
एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार के आदेश पर सीओ संजय कुमार महतो के उपस्थिति में इन परिवार का सूची तैयार की गई। इन परिवार को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम के हिसाब से राशन वितरण किया गया। इसमें सात क्विंटल चावल और गेहूं तथा 28 किलो चना का वितरण किया गया।
इन परिवारों को आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनाने तथा बच्चों की शिक्षा व्यवस्था तथा वासगीत पर्चा देने की मांग की गई। लाॅकडाउन के कारण इन बंजारा परिवार का रोजगार ठप परने के कारण इनके सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई थी।
कोरोना महामारी की मार झेल रहे इन परिवारों की परेशानी दूर करने के लिए 13 जून को माले नेता महावीर पोद्दार आदि ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। जिसके बाद जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाने का आदेश दिया।
मौके पर पूर्व मुखिया रामलौलिन राय, मिथिलेश कुमार सिंह ,सूरज कुमार, अनिल कुमार, शंकर राय ,उमेश राय,मंटुन राय आदि लोग मौजूद थे।
और पढ़ें।
- मोहिउद्दीननगर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, दर्जनों राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत
- बिहार में 125 यूनिट तक फ्री बिजली, लेकिन उसके बाद क्या? जानिए नया बिजली बिल सिस्टम
- बिहार के वोटर आज ही कर लें यह काम, नहीं तो लिस्ट से कट जाएगा आपका नाम, आखिरी तिथि 26 जुलाई
- उजियारपुर में निकाह से कुछ देर पहले दूल्हे कि संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाने के बाद कि जा रही थी निकाह
- 7 जुलाई सार्वजनिक अवकाश: क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा—स्कूल, कॉलेज, बैंक, शेयर बाजार?