उजियारपुर में ठनका गिरने से एक किसान समेत पशु की हुई मौत
उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव स्थित चौड़ में रविवार 07 सितम्बर की दोपहर करीब 3 बजे के आसपास एक किसान व उसके पालतु पशु की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना कि जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को हुई सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

स्थानीय लोगों ने घटना कि सुचना उजियारपुर पुलिस को दिया जिसके बाद उजियारपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज मामले की छानबीन में जुट गयी है।
मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर वार्ड 05 निवासी, जगदीश पासवान के 45 वर्षिय पुत्र रामसो पासवान के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रामसो पासवान अपने पालतू पशु भैंस को लेकर पास के ही चौड़ में चारा खिलाने ले गये थे।
जहां बारिश के दौरान ठनका के चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उधर घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता सह पुर्व मुखिया सह उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के प्रबल दावेदार कमलकांत राय ने मृतक के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया तथा नकद राशि 5 हजार रूपये देकर सहायता किया।
इस दौरान श्री राय ने घर की माली हालत को देखते हुए सरकार से मृतक के परिवार को 10 लाख रूपए मुआवजा देने की भी मांग की, साथ ही उजियारपुर अंचलाधिकारी आकाश कुमार से मोबाइल फोन पर बातचीत कर मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द सरकारी सहायता राशि देने की मांग की।
मौके पर भाजपा नेता चंदन कुमार मिश्रा, मुकुल सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुरज यादव, रामविलास पासवान, मदन पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।




