उजियारपुर में 16.621 करोड़ की लागत से निर्माण होगा मॉडल प्रखंड सह अंचल का आधुनिक कार्यालय

उजियारपुर में 16.621 करोड़ की लागत से मॉडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण शुरू हो गया है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले 18 महीने में भवन बन कर तैयार हो जाएगा। निर्माणाधीन नया भवन उजियारपुर से रायपुर अंडाहा की ओर जाने वाली सड़क किनारे पुराना कार्यालय की जगह ही निर्माण किया जा रहा है।

सांकेतिक छवि

इसकी जानकारी देते हुए उजियारपुर सीओ आकाश कुमार के द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में संचालित अंचल कार्यालय के समीप पुराना जर्जर प्रखंड व अंचल कार्यालय को तोड़ कर उसी जगह पर लगभग (60×110) वर्ग मीटर यानी 10 कठ्ठा से अधिक क्षेत्रफल की जमीन पर नया मॉडल प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का निर्माण शुरू किया गया है।

हालांकि उन्होंने इस नए निर्माण में कर्मियों के लिए आवास का समायोजन नहीं होने से थोड़ी मायूसी जाहिर की। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इस निर्माण के बाद प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी एक ही भवन में लोगों को मिल जाएंगे। जिससे आगन्तुकों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

वर्तमान में उजियारपुर प्रखंड कार्यालय प्रखंड के एक छोड़ पर तत्कालीन लेडी कॉमन फैसिलिटी सेंटर के लिए निर्मित भवन में संचालित हो रहा है। तो दूसरी छोड़ पर अंचल कार्यालय तत्कालीन हेल्थ सब ग्रुप के लिए बना ट्रेनिग सेंटर में संचालित किया जा रहा है। वहीं अंचल कर्मियों का कार्यालय तत्कालीन अनाज भंडार के लिए बना गोदाम में संचालन किया जा रहा है।

Exit mobile version