Samastipur
उजियारपुर के नए थानाध्यक्ष के रूप में अजित कुमार ने किया पदभार ग्रहण
उजियारपुर के नए थानाध्यक्ष के रूप में अजित कुमार ने किया पदभार ग्रहण। उजियारपुर थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह के द्वारा पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार को पदस्थापित कर दिया है।

श्री अजित कुमार 2009 बैच के पुलिस पदाधिकारी हैं। इससे पहले अजीत कुमार बक्सर जिला में भी थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।
वहीं शुक्रवार 05 सितम्बर को पदभार ग्रहण के बाद पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार ने कहा कि वह उजियारपुर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।