Bajaj Platina 110: Bajaj ने लॉन्च की नई प्लेटिना बाइक, माइलेज के मामले में देगी Splendor को मात
Bajaj Platina 110: दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां रोज मार्केट में अपनी नई-नई बाइकें लॉन्च कर रही हैं, इसी बीच बजाज ने अपनी प्रसिद्ध मोटरसाइकिल प्लेटिना के नए मॉडल को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, बजाज ने अपनी नई Platina 110 ABS को अपने सेगमेंट की बाइकों को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा है, यह बाइक एवरेज रेंज में आती है और माइलेज के मामले में यह अपने सीमेंट की हर बाइक की बोलती बंद कर सकती है।
नई प्लेटिना में मिलेगी एबीएस की सुविधा
बजाज की प्लैटिना 110 में 115.45 cc का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.4bhp की मैक्स पावर और 9.81 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, इस बाइक का इंजन पांच स्पीड मैनुअल गेयर बॉक्स से लैस है।
बजाज की नई प्लैटिना बाइक की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये सिंगल चैनल एबीएस की एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इस बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियल में ड्रम ब्रेक की सुविधा देखने को मिलेगी। बजाज की यह बाइक 123 ग्राम के वजन के साथ आती है।
ये मिलेंगे प्लैटिना में फीचर्स
यह कम्यूटर बॉडी की बाइक डिजिटल स्पीड मीटर और ऑडोमीटर के साथ आती है। इस बाइक में आपको एलॉय व्हील की सुविधा देखने का मिलेगी। बता दे बजाज प्लैटिना 110 में 10.5 लीटर का बड़ा पैट्रोल फ्यूल टैंक दिया गया है।
जैसे भी हमने आपको बताया कि यह बाइक माइलेज के मामले में अपनी सेगमेंट की सभी बाइकों की तगड़ी कंपीटीटर है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 से 75 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है और बजाज प्लैटिना 110 एबीएस की एक्स शोरूम कीमत लगभग 80 हजार रुपए है। read more