Bigg Boss OTT Season 2 Winner: बिग बॉस में रचा इतिहास, पहली बार उठाई वाइल्ड कार्ड ने ट्रॉफी, साथ मिली 25 लाख की प्राइज मनी! 

Bigg Boss OTT Season 2 Winner: पिछले 8 हफ्तों से चला आ रहा मशहूर रियलिटी सीरियल ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ आखिरकार खत्म हो गया है और बिग बॉस को अपना इस सीजन का विनर मिल गया है। 

बीती रात हुए ग्रैंड फिनाले इवेंट में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाले एलविश यादव को बिग बॉस के होस्ट और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान द्वारा बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का विनर घोषित किया गया, एल्विस यादव को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की प्राइस मनी भी मिली। बता दे बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई वाइल्ड कार्ड शो की टॉफी जीता हो। एलविस विनर रहे, जबकि अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनर अप और मनीषा रानी सेकंड रनर अप रही। 

Instagram

इंटरेस्टिंग रहा बिग बॉस का फिनाले! 

सोमवार की रात हुआ बिग बॉस ओट सीजन 2 का फाइनल काफी इंटरेस्टिंग रहा, फिनाले इवेंट में टॉप 5 कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान, एलविश यादव, बेबीका धुर्वे, पूजा भट्ट और मनीषा रानी ने हिस्सा लिया और बादशाह के साथ डांस परफॉर्म किया।  

ग्रैंड फिनाले में मशहूर रैपर बादशाह और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक नजर आए, इनके अलावा बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस अनन्य पांडे अपनी आगामी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को प्रोमोट करने के लिए पहुंची। इनके साथ ही टॉप 5 कंटेस्टेंट के परिवार वाले भी इस दौरान मौजूद रहे। 

इन सब के अलावा फिनाले इवेंट में शो के एक्स कंटेस्टेंट अविनाश सचदेवा, आलिया सिद्दीकी, पुनीत कुमार, फलक नाज, जिया शंकर, आकांक्षा पुरी, पलक पुरसवानी और जेड हदीद भी नज़र आये। सबसे इंटरेस्टिंग बात तो यह रही कि फाइनल इवेंट में आए सभी एक्स कंटेस्टेंट ने भी परफॉर्म किया और लोगों का दिल जीता। और पढ़ें

Exit mobile version