बिहार पुलिस की युवा और चर्चित आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। काम्या ने पिछले साल अगस्त में ही पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दे दिया था।

कौन हैं काम्या मिश्रा?
Bihar IPS
- 2019 में सिर्फ 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास की
- 172वीं रैंक हासिल कर बनीं IPS
- पहले हिमाचल कैडर, फिर बिहार ट्रांसफर
- दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की
पर्सनल लाइफ:
- पति अवधेश सरोज भी IPS (2022 बैच, बिहार कैडर)
- राजस्थान के उदयपुर में हुई थी शादी
- सोशल मीडिया पर एक्टिव, अक्सर शेयर करती हैं फोटो-वीडियो
काम्या के इस्तीफे से पहले ही बिहार के एक और युवा IPS अधिकारी शिवदीप लांडे ने भी इस्तीफा दे दिया था। ओडिशा मूल की काम्या ने अपने छोटे से करियर में ही ‘लेडी सिंघम’ के नाम से पहचान बना ली थी।

28 साल की उम्र में इस्तीफा देने का फैसला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, काम्या ने अभी तक इस्तीफे के सही कारणों के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है।
काम्या मिश्रा का करियर युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने साबित किया कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कम उम्र में भी बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं। अब देखना होगा कि वह अपने जीवन के अगले चरण में क्या नया करती हैं।
3 Comments