Bihar
Bihar News: प्रेम विवाह विवाद में घरवालों ने पिता को एवं बेटी के पति को मारी गोली….
Bihar News: प्रेम विवाह विवाद को लेकर पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में सोमवार को खूनी संघर्ष हुआ जिसमें लड़की के परिवार के सदस्यों ने उसकी बेटी के पति को गोली मार दी। गोली लगने के बाद लड़की का पति बुरी तरह घायल हो गया है।
वही जब पिता ने बेटे को बचाने की कोशिश की तो पिता को भी गोली मार दी गई जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस गाँव के एक लड़के ने अपने गाँव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। सोमवार को विवाद के कारण खूनी संघर्ष की घटना को अंजाम दे दिया।