Bihar News: रेल्वे के खराब सुरक्षा और लापरवाही के चलते एक युवती ने गवाई जान
बिहार के भागलपुर मे रेल्वे के खराब सुरक्षा और लापरवाही के चलते एक लरकी को अपनी जान गवानी परी। भागलपुर के सबौर स्टेशन पर बदमाशों ने एक युवती का पर्स छीना और युवती को चलती ट्रेन से नीचे फेक दिया। जिसके चलते युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और बहुत सारा खून निकालने लगा, युवती का परिवार आरपीएफ और जीआरपी से मदद के लिए गुहार रहा था लेकिन उनकी तरफ से कोई मदद नहीं मिला। उपचार नहीं मिलने के चलते अंत मे लरकी की मौत हो गई।

Bihar News: युवती की पहचान खगड़िया के परबत्ता के रहने वाली काजल कुमारी के रूप मे हुई है। खगरिया के निवासी सुनील कुमार अपने पूरे परिवार के साथ कामाख्या पूजा करने के लिए गए थे। कामाख्या पूजा करके आते समय ट्रेन सबौर स्टेशन से प्रारंभ होती है। कुछ देर बाद दरवाजे के पास खड़ी काजल कुमारी के पास कुछ बदमाश आकार उसका पर्स छीनने लगते है और जब काजल अपना पर्स देने का विरोध करती है तो बदमाशों ने उसका पर्स छीन कर काजल को ट्रेन से नीचे फेक दिया।
परिवार वालों का आरोप है की उन्होंने आरपीएफ और जीआर दोनों से मदद मांगी लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं की। परिवार वाले उसे ट्रेन से भागलपुर स्टेशन ले गए, और आरपीएफ और जीआरपी से मदद मांगी लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। काजल की बहन जया का कहना है की वह मदद मांगने के लिए स्टेशन मास्टर के पास गई थी और वहा दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्होंने चिल्लाया और विधि सीखना सुरू कर दिया।
जया कहना है की काजल की साँसे चल रही थी, पर वहा पर कोई एम्बुलेंस सेवा नहीं था। उन्होंने किसी तरह जेएलएनएमएमसीएच के गए लेकिन वह डॉक्टर ने काजल को मृत घोषित कर दिया। शव का पोसमार्टम किया गया और काजल के परिवार वाले शव को घर ले गए।