Bihar Panchayat Chunav 2026 में सभी आरक्षित सीटों में होगा फेर बदल, जानिए किस महीने होगा चुनाव!
Bihar Panchayat Chunav 2026 बिहार पंचायत चुनाव 2026 के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बड़ा बदलाव करने कि तैयारीयाँ शुरू कर दी गई है। पंचायती राज अधिनियम के तहत इस बार पूरे बिहार में आरक्षण चक्र पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। 2016 और 2021 में जिन सीटों पर आरक्षण था, अब वे सामान्य होंगी और 2011 की जनगणना के आधार पर नया रोस्टर तैयार किया जाएगा।

पंचायती राज अधिनियम का प्रावधान
पंचायती राज अधिनियम के प्रावधान के अनुसार, लगातार दो आम चुनावों के बाद आरक्षण का चक्र बदल दिया जाता है। वर्ष 2006 में पहली बार सभी पदों का आरक्षण तय किया गया था, जिसका चक्र 2011 के आम चुनाव तक लागू रहा। फिर, 2016 में नए आरक्षण चक्र के अनुसार चुनाव हुआ और 2021 के पंचायत चुनाव में भी लागू रहा।
अब वर्ष 2026 में एक पद पर लगातार दो बार जिस कोटि के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण तय किया गया था, वह वर्ष 2026 के पंचायत चुनाव में परिवर्तन हो जाएगा। जहां पर जिस कोटि के प्रत्याशियों के लिए 2021 में पद आरक्षित थे, उसे समाप्त कर जनगणना के आधार पर नए सिरे से आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
कैसे तय होता है पंचायत चुनाव में आरक्षण?
त्रिस्तरीय पंचायतों में पदों का आरक्षण अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को उसकी जनसंख्या के अनुपात में दिया जाता है। अगर किसी निर्वाचन क्षेत्र में अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति की आबादी 25 प्रतिशत है, तो वहां उस कोटि के पदों का आरक्षण भी 25 प्रतिशत होगा। शेष पदों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के प्रत्याशियों को 20 प्रतिशत के निकट होगी। पदों का आरक्षण जिला दंडाधिकारी द्वारा नियमानुसार तैयार किया जाता है।
आरक्षण के दिशा-निर्देश के अनुसार पंचायत सदस्यों का आरक्षण ग्राम पंचायत के कुल पदों के आधार पर तैयार किया जाता है। जबकि, मुखिया के पदों का आरक्षण एक पंचायत समिति के अंदर आने वाले ग्राम पंचायतों के आधार पर तैयार किया जाता है। वहीं, पंचायत समिति के सदस्यों का आरक्षण उस पंचायत समिति के कुल सदस्यों के आधार पर तैयार किया जाता है।
इसी तरह, प्रखंड प्रमुख का आरक्षण प्रत्येक जिला के कुल पदों का 50 प्रतिशत होगा। जबकि जिला परिषद सदस्यों का आरक्षण हर जिले के कुल सदस्यों की संख्या का 50 प्रतिशत होगा। जिला परिषद अध्यक्ष के पदों का आरक्षण राज्य में जिला अध्यक्षों के कुल पदों का 50 प्रतिशत होगा।
कब होगा बिहार पंचायत चुनाव 2026?
बिहार पंचायत चुनाव 2026 अप्रैल से जुलाई महीने के बीच कराये जाने की संभावना है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं कि गई है। स्थानीय राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई हैं और संभावित प्रत्याशी अपने–अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान शुरू कर चुके हैं। बिहार में पंचायत चुनाव हमेशा से बेहद महत्वपूर्ण और प्रभावशाली माने जाते हैं, क्योंकि गांव की सत्ता का आधार मुखिया, सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच जैसे पदों पर टिका होता है।








