नाजिरपुर में कार्यरत बीपीएससी शिक्षिका डॉली कुमारी ने प्रेम प्रसंग में दी थी जान, पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
उजियारपुर थानान्तर्गत ग्राम नाजिरपुर वार्ड नं0-03 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ग्राम मउ धनेशपुर उतर वार्ड नं 07 थाना विद्यापतिनगर जिला समस्तीपुर निवासी अरविन्द शर्मा की पुत्री डॉली कुमारी उम्र 24 वर्ष शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी, तथा विद्यालय के निकट ही सुनील कुमार राय पिता स्व0 लक्ष्मण राय के मकान में किराये पर रहती थी।

दिनांक-08.08.2025 को सुबह 08.15 बजे डॉली कुमारी का शव किराये के रूम में पंखा से लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष, उजियारपुर द्वारा मृतिका डॉली कुमारी के शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल, समस्तीपुर भेजा गया तथा इस संबंध में आवेदक अरविन्द शर्मा उम्र करीब 53 वर्ष पिता स्व0 शिवनन्दन शर्मा सा0 मउ धनेशपुर उतर वार्ड नं०-07 थाना विद्यापतिनगर जिला समस्तीपुर के टंकित आवेदन के आधार उजियारपुर थाना कांड सं0-203 / 2025, दिनांक-09.08.2025, धारा-103(1) / 3(5) भा0न्या0सं0, 2023 का कांड दर्ज किया गया था।
समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि अनुसंधान के क्रम में कांड का सफल उद्भेदन करते हुए यह बात प्रकश में आई है कि मृतिका डॉली कुमारी और प्रेम राजन पिता रामाकांत राय जो कि वारिसनगर थाना अन्तर्गत ग्राम धनहर वार्ड नं०-07 का है. के बीच प्रेम प्रसंग था। 07.08.2025 को रात्रि में मृतिका एवं अभियुक्त प्रेम राजन के बीच उनके मोबाईल पर वाट्सएप्प नम्बर पर बातचीत के दौरान दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ था।
यह लड़का पूर्व से शादी शुदा है, इस बात की भी मृतिका डॉली कुमारी को जानकारी हुई थी जिस कारण मृतिका के द्वारा आत्महत्या किया गया है। यह मामला आत्महत्या हेतु दुष्प्रेण का बनता है। तथा पर्याप्त साक्ष्य के आधार (फोटो वाट्सएप्प चैट / वाट्सएप्प कॉल, मोबाईल कॉल,/ लड़की के पास लड़के का मोबाईल नम्बर) पर अभियुक्त प्रेम राजन पिता रामाकांत राय सा0 धनहर वार्ड नं०-07 थाना वारिसनगर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। साथ में अभियुक्त के पास से एक स्क्रीन टच मेट्राला कंपनी का एक मोबाईल जब्त किया गया है।