उजियारपुर के बहिरा चौर में एक बच्ची कि शव मिलने से फैली सनसनी, मौके पर पहुची पुलिस
उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातनपुर के निकट बहिरा चौर में मंगलवार कि सुबह एक लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश मिलने कि खबर जैसे ही लोगों को पता चला वैसे ही लोगों को भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गया है। घटना कि सूचना पर पहुची उजियारपुर पुलिस मामले कि छानबीन में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार लाश कि पहचान उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर गांव निवासी ललबाबू चौकीदार कि भतीजी के रूप में कि गई है। शव देखने से पता चलता है कि उसे कुछ दिन पहले ही मार कर चौर में फेंका गया है। बच्ची कि उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष के आसपास लग रहा है। बच्ची एक लाल रंग कि स्वेटर पहने हुई है।
लाश मिलने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उजियारपुर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद उजियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर मामले कि छानबीन में जुट गई है। फिलहाल घटना का वजह क्या है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
Reported by: Md imamuddin