Breaking News: समस्तीपुर: हथियार के बल पर J.T.A.COLLEGE कॉलेज कर्मी से तीन लाख रुपये की लूट…..

समस्तीपुर जिलें के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बालुआहि में सोमवार को एक कॉलेज कर्मी से लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने बंदूक के नोक पर 3 लाख रुपये लूट के फरार हो गया। कॉलेज कर्मियों में बना दहशत का माहौल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर स्थित J.T.A.COLLEGE में बाइक पर सवार होकर आए करीब आधा दर्जन अपराधियों ने कॉलेज में घुस कर कॉलेज कर्मियों को बंदूक की नोक पर उसके साथ मारपीट कर नामांकन की सभी राशि लूट लिया। अपराधियों ने कई राउंड फ़ाइरिंग भी किया।

वही लूट के जाने के क्रम में कॉलेज कर्मियों द्वारा अपराधियों को जाने से रोकने की कोशिस करने पर कॉलेज कर्मी के साथ मारपीट किया साथ ही कई राउंड गोलियां भी चलाई और फ़ाइरिंग करते हुए कॉलेज से लगभग 3 लाख रुपये लूट कर आराम से फरार हो गया।

अपराधियों द्वारा किया गया फ़ाइरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना को अंजाम तब दिया गया जब शाम के समय कॉलेज कर्मी नामांकन की राशि का मिलान कर रहा था। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर कई खोखे बरामद किया है। इस घटना के बारे में पुलिस ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया है।

Exit mobile version