BSEB 10th Result 2020: आज आएगा मैट्रिक का रिजल्ट 12 बजे
BSEB 10th Result 2020: इंतेजार की घड़ी हुई समाप्त आज 26 मई को आएगा बिहार बोर्ड कक्षा 10 की रिजल्ट 12:30 बजे।
bseb 10th result 2020|बिहार के लाखों छात्र छात्राओं की इंतेजार की घरी अब समाप्त हो चूकी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है की BSEB Class 10th Result 26 मई को दोपहर के 12 बजे से लेकर शाम तक किसी भी समय रिजल्ट को प्रकाशित कर दिया जाएगा। जैसे की आपलोगों को मालूम है रिजल्ट को लेकर मीडिया में तरह तरह की खबर चलाई जा रही थी की आज रिजल्ट आएगा तो कल रिजल्ट आएगा। लेकिन किसी के पास ऑफिसियल जानकारी नहीं थी की वास्तव में रिजल्ट किस दिन प्रकाशित किया जाएगा।
हाल ही में बिहार बोर्ड के चेयरमेन श्री आनंद किशोर ने मीडिया को बताया है की सभी परीक्षार्थियों की कॉपी का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है। हमने रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए सभी तरह की तैयारिया पूरी कर लिए है। रिजल्ट मंगलवार दिन के 12:30 बजे से लेकर शाम तक किसी भी समय प्रकाशित कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया की रिजल्ट बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाईट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर पब्लिश किया जाएगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट इस अधिकारीक वेबसाईट पर जाके देख पाएंगे। इसके लिए आपके पास अपने विद्यालय का रोल कोड और बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
इस स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना bseb class 10th result 2020 आसानी से देख सकते है।
Step 1: सबसे पहले www.biharboardonline.bihar.gov.in इस लिंक पर क्लिक करके आपको बिहार बोर्ड केऑफिसियल वेबसाईट पर जाना पड़ेगा।
Step 2: वेबसाईट के होमपेज पर स्थित Result टैब पर क्लिक करना होगा।
Step 3: क्लास 10th मट्रीक्युलेशन रिजल्ट पर क्लिक करें.
Step 4: उसके बाद आपके सामने खुली हुई पेज में अपना रोल नंबर और रोल कोड डाले।
Step 5: नीचे दिए गए कैपचा बॉक्स में कैपचा को टाइप करें।
Step 6: सबमिट करें रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
यदि ऊपर बताए गए वेबसाईट ना खुलें तो रिजल्ट कैसे चेक करेंगे?
यदि ऊपर बताए गए वेबसाईट www.biharboardonline.bihar.gov.in नहीं खुल पाती है तो दूसरे वेबसाईट पर जाके भी देख सकते है। वो वेबसाईट जिस पर रिजल्ट प्रकाशित होगा। उसका लिंक नीचे दिया गया है आप उस लिंक पर क्लिक करके अपना bseb class 10th result 2020 को देख सकते है।
- www.biharboardonline.bihar.gov.in
- www.onlinebseb.in
- www.resultbseb.online Available with mark sheet
- www.biharboard.online
- www.indiaresults.com available on this site
insurance agentI think that you could do with some pics to drive the message home a little bit,