Covid-19 Update: उजियारपुर में एक ही परिवार में 14 नए मामले, जिलें में 18 जगहों पर की रेपिड एंटीजन जांच में 40 नए कोरोना पाज़िटिव मिले
Covid-19 Update: उजियारपुर प्रखंड में गुरुवार को किए गए रेपिड एंटीजन टेस्ट में एक साथ 14 नए कोरोना पाज़िटिव मामले सामने आए है। समस्तीपुर जिलें में गुरुवार को करीब 18 स्थानों पर रेपिड एंटीजन जांच किया गया है। जिसमें समस्तीपुर जिले में कुल 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है।
समस्तीपुर जिलें में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 14 नए केसेस उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर पंचायत के एक ही परिवार में पाए गए है। उजियारपुर प्रखंड में अबतक की सबसे अधिक कोरोना पाज़िटिव एक साथ पाए गए है। पिछले दिनों ही एक ही परिवार के 05 लोग कोरोना पाज़िटिव पाए गए थे।
समस्तीपुर जिलें में गुरुवार को 18 रेपिड एंटीजन जांच केंद्रों पर जांच हुई जिसमें में 40 नए काेरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उजियारपुर में 14 नए कोरोना पाज़िटिव पाए जाने के साथ साथ जिले के अन्य प्रखंड विभूतिपुर और मोहनपुर में 05-05 नए पाज़िटिव पाए गए है। सिंघिया और विद्यापतिनगर में 03-03,दलसिंहसराय, सरायरंजन, वारिसनगर और ताजपुर में 02-02 एवं बिथान और रोसड़ा में 01-01 नए कोरोना पाज़िटिव मामले पाये गए है।
जिलें में सभी नए कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लीये ही बोला गया है। इधर अनुमंडल दलसिंहसराय में गुरुवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में दो लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। जिसमें से एक व्यक्ति काली स्थान मोहल्ले की बताई गई है। इससे पहले भी दलसिंहसराई में 27 और 28 जुलाई को 4-4, 29 जुलाई को 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
और पढ़ें।
- Battery storage solar becomes cheaper than coal: कहाँ है पैसा बनाने का मौका Jefferies ने अपनी रिपोर्ट मे बताया
- IQOO Z10 Turbo: Iqoo लॉन्च करने जा रही है 7600mAh की बरी बैटरी के साथ अपना एक और फोन
- khakee the bengal chapter: खाकी द बंगाल चैप्टर ओटीटी पर हुआ रिलीज, ये है कहानी..
- Officer On Duty: कुंचाको बोबन की ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ ओटीटी पर हो चुकी है रिलीज़, इस ओटीटी पर हुआ रिलीज।
- टैक्स बचाने के 5 आसान तरीके | Tax Bachane Ke 5 Aasan Tarike