समस्तीपुर साइबर थाने का डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने किया वार्षिक निरीक्षण
समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित साईबर थाने का दरभंगा प्रक्षेत्र की डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बुधवार 10 सितम्बर को वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम ने Cyber थाने में लंबित कांडों की समीक्षा की एवं Cyber थानाध्यक्ष सह एसडीपीओ दुर्गेश दीपक को साइबर जनित अपराध की रोकथाम व उससे बचाव को लेकर आम लोगों के बीच जन-जागरूकता चलाने का निर्देश भी दिया।

इस दौरान डीआजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम ने यह भी कहा कि, जिले के विभिन्न इलाकों के लोग अभी भी इस तरह के साईबर ठगी व साईबर अपराध के तरीके से बिलकुल अंजान हैं।
जिसके कारण अक्सर इस तरह की घटना सामने आती ही रहती है। इसलिए इस साईबर अपराध पर पुरी तरह रोक लगाने के लिए, लोगों के बीच साईबर अपराध से जुड़ी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना आवश्यक है।
इस दौरान उन्होंने साइबर ठगी से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान और चलाने पर बल दिया, साथ ही उन्होंने साईबर थानाध्यक्ष व अन्य सभी पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
मौके पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ सदर 01 संजय कुमार पांडे, साईबर थानाध्यक्ष सह एसडीपीओ दुर्गेश दीपक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।




