समस्तीपुर में थम गया चुनाव प्रचार-प्रसार, 6 नवंबर को सभी 10 विधानसभाओं के लिए होगी मतदान, मोबाईल रहेगी बैन
समस्तीपुर जिलें के सभी 10 विधानसभाओं में प्रचार-प्रसार का कार्य आज 04 नवंबर कि शाम 05 बजे, 48 घंटे पूर्व तक समाप्त हो गया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में होने वाली मतदान 06 नवंबर को होनी है जिसमें समस्तीपुर जिलें के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 06 नवंबर को मतदान किया जाएगा।

समस्तीपुर जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर गुरुवार को सुबह के 7:00 बजे से मतदान शुरू होगा। जहां 1,762 मतदान केंद्र भवनों में 3,603 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, और कुल 29,40,776 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इनमें 15,68,036 पुरुष, 13,72,711 महिला और 29 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा की निर्वाचन के सफल संचालन हेतु 37 जोनल मजिस्ट्रेट, 401 असिस्टेंट जोनल मजिस्ट्रेट, 327 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15,988 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। कुल 3,603 मतदान दल कर्मी एवं समान संख्या में वोलेंटियर-1 व वोलेंटियर-2 भी नियुक्त किए गए हैं।
हर मतदान केंद्र पर सहायक BLO और मतदाता सहायता बूथ की व्यवस्था है। मतदान केंद्रों पर NCC, स्काउट-गाइड तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता भी ली जाएगी। इसके अलावे जिले में 20 महिला संचालित, 10 आदर्श, 10 युवा और 10 पीडब्ल्यूडी अनुकूल मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 108 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला जिले के करीब 30 लाख मतदाता के द्वारा किया जाएगा। जिले के सभी 10 विधानसभाओं में सबसे अधिक 15 प्रत्यासी उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एवं सबसे कम 06 प्रत्यासी रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है।
डीएम ने कहा कि मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को अलग-अलग डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। सभी अभ्यर्थियों के वाहन पास मंगलवार 4 नवंबर तक ही मान्य हैं, मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल, पोस्टर-बैनर, लाउडस्पीकर आदि पर रोक रहेगी।
उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 60,000 अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल एवं CAPF के जवान तैनात रहेंगे। सभी वाहनों में GPS ट्रैकिंग और सेक्टर अधिकारियों के मोबाइल में “ELE-Trace” ऐप से निगरानी की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिलेवासियों से अपील की कि वे 6 नवम्बर को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और जिम्मेदारीपूर्वक मतदान करें, ताकि लोकतंत्र का यह महापर्व सफल बन सके।




