सातनपुर में बाइक सवार ने एक बुजुर्ग को मारी ठोकर, ईलाज के दौरान हुई मौत
उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर पंचायत स्थित NH 28 पीर स्थान के पास शुक्रवार कि सुबह बाइक सवार युवक ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति को ठोकर मार कर घायल कर दिया। ठोकर लगने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति घटनास्थल पर ही लहू लुहान होकर बेहोस हो गया।

घटना के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों कि मदद से प्राथमिक उपचार केंद्र उजियारपुर में भर्ती करवाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार कर बुजुर्ग को बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया। वहीं समस्तीपुर सदर अस्पताल के आपातकालीन विभाग में इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
बुजुर्ग मृतक कि पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के अकहा बिशनपुर गाँव वार्ड 07 निवासी 72 वर्षीय मोहन सिंह के रूप में कि गई है। वही बुजुर्ग के पुत्र देवेन्द्र प्रसाद सिंह के बताया है कि रोज की तरह सुबह स्नान करने के बाद चौक पर साइकिल से चाय पीने जा रहे थे इसी क्रम में हादसे के शिकार हो गए और सिर में चोटें आई थी।
वहीं घटना को लेकर उनके पुत्र के द्वारा बताया गया है कि घटना के बाद बाइक सवार व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आगे कि कार्यवाई के लिए दिए गए बयान के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।




