Infinix Hot 60 5G: DSLR जैसा कैमरा क्वालिटी के साथ 5000 बैटरी, मात्र 9,999 मे
Infinix ने भारत मे लॉन्च किया एक दमदार स्मार्टफोन, Infinix Hot 60 5G के नाम से। यह फोन एक बजट स्मार्टफोन है पर फिर भी इस फोन के फीचर्स आपको हैरान कर देंगे। आइए जानते है इस फोन के बारे मे।

Infinix Hot 60 5G smartphone मे कौनसा प्रोसेसर लगा है
इस फोन मे दिया गया है mediatek का शक्तिशाली प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300 SoC है जो की 5G है। इस फोन मे जो प्रोसेसर दिया गया है वो इस प्राइस रेंज मे बहुत ही सही प्रोसेसर है क्युकी इस प्रोसेसर मे इतना पावर है की आसानी से यह वेब ब्रॉउजिंग स्मूथ गेमिंग और लैग फ्री इक्स्पीरीएंस दे सकता है।
फोन की डिस्प्ले
nfinix Hot 60 5G smartphone मे आपको 6.74 इंचेस की बरी IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। जो की 120hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन की पिक्सेल की बात करे तो इसमे 720×1600 पिक्सेल की स्क्रीन है। इस फोन मे 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस दिया गया है।
रैम और स्टोरेज
इस फोन मे 6GB के रैम और 128 GB की स्टोरेज दिया गया है। इस फोन UFS 2.2 स्टोरेज टाइप का उपयोग किया गया है।
कैमरा
इस फोन के बैक मे 48 मेगापिक्सेल का मैंन कैमरा दिया गया है, जो की Sony के IMX582 सेंसर के साथ आता है। इस फोन के कैमरा AI लेंस और ड्यूल LED फ्लैश के साथ आता है जिसकी वजह से यह फोन फोटोग्राफी मे काफी अच्छा अनुभव देता है। साथ ही इस फोन के फ्रंट मे 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है, जो की सेल्फ़ी और विडिओकॉल के लिए उपयुक्त है।
बैटरी कपैसिटी और चार्जिंग स्पीड
Infinix Hot 60 5G मे 5000mAh की बैटरी दिया गया है, जो की एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर पूरे दिन चलने के लिए काफी है। इस फोन को चार्ज करने के लिए इस फोन मे 33W का चार्जर सपोर्ट करता है, जो की इसे काफी जल्दी चार्ज कर देता है।
कीमत
इस फोन के प्राइस के के बारे मे जाने तो यह फोन 9,999 रुपए की बताई जा रहाई है।
One Comment