IPL के 13वें सीजन का पहला मैच आबुधाबी में 19 सितंबर को खेला गया जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 05 विकेट से हराकर कर 02 प्वाइंट हासिल कर लिस्ट में टॉप पर है। आबुधाबी में खेले गए IPL के 13वें सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने टाॅस हारकर 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 162 रन का लक्ष्य रखा था।
वही मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19 ओवर 02 बाॅल में 05 विकेट के नुक़सान पर 166 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL के ओपनिंग में मुम्बई इंडियंस को दुसरी बार हराया है। धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का ओपनिंग अच्छा नहीं था क्योंकि टीम ने शुरू के 02 ओवर में ही 02 विकेट गंवा दिए थे।
पारी अंबाती रायडू ने 71 रन एवं डुप्लेसिस ने 58 रन बनाकर तीसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की।