Jailer OTT Release Date: सिनेमाघर के बाद अब ओटीटी पर तहलका मचाने आ रही ‘जेलर’, इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज!
Jailer OTT Release Date Confirmed: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत जिस फिल्म का हिस्सा हो और वह फिल्म हिट ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। अभिनेता 72 साल के हो रहे हैं और इस उम्र में भी ये ऐसी-ऐसी एक्शन फिल्म दे रहे हैं जो यंग अभिनेताओं के भी बस की बात नहीं है।
अभी हाल ही में रजनीकांत की जेलर फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता दमदार एक्शन करते नजर आए थे और जेलर ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े उसने हर किसी को चोंका दिया।
दुनियाभर से की 600 करोड़ की कमाई!
‘जेलर’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे ‘ग़दर 2’ और ‘ओ माय गॉड 2’ जैसी फिल्मों के साथ सिनेमाघर में रिलीज किया गया था और इस दौरान इसने जो धुआंधार कमाई की उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। बता दे इस फिल्म ने अब तक जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस से लगभग 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है,
तो वही इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ रुपए के पास पहुंच है, हालांकि अभी इसका कलेक्शन रुक नहीं है यह फिल्म आज भी बॉक्स ऑफिस से बढ़िया कलेक्शन कर रही है। सिनेमाघर में दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब यह ओटटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी ‘जेलर’!
नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली जेलर को लेकर खबर आ रही है कि इसकी ओटटी डेट कंफर्म हो चुकी है। बता दे यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने 100 करोड़ रुपए में जेलर के राइट्स खरीद लिए हैं और 7 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स इस फिल्म को स्ट्रीम करने जा रहा है।